रायपुर, खाद्य मंत्री एवं राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री अमरजीत भगत आज नवीन विश्राम गृह में राज्य योजना आयोग द्वारा मीडिया समूहों और सिविल सोसाएटी के साथ सतत विकास लक्ष्य पर चर्चा के लिए आयोजित कार्यशाला में शामिल हुए। मंत्री श्री भगत ने इस मौके पर कहा कि छत्तीसगढ़ में सतत् विकास लक्ष्य को प्राप्त करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। छत्तीसगढ़ में इस दिशा में काम शुरू हो गया है। सरकार की नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी योजना सतत् विकास लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि मीडिया और सिविल सोसाएटी को सतत् विकास लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में सजग रहना चाहिए।
कार्यशाला में दिल्ली से आए वरिष्ठ पत्रकार श्री उरमिलेश ने कहा कि सतत् विकास लक्ष्यों को पूरा करने के लिए आर्थिक सुधार के साथ-साथ सामाजिक सुधार आवश्यक है। सरकार को सतत् विकास लक्ष्यों के अनुरूप अपनी प्राथमिकताएं स्थानीय आवश्यकता के आधार पर तय करना जरूरी है। दिल्ली से ही आयीं सुश्री अंशुल भामरा ने सतत् विकास लक्ष्यों के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री रूचिर गर्ग ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी योजना और उद्योग के लिए अधिग्रहित जमीन को आदिवासियों को वापस किया गया है। यह सतत् विकास लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा ठोस कदम है। सतत् विकास लक्ष्य को प्राप्त करने में सरकार के साथ समाज की भी भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि मीडिया की भूमिका व्यापक है। मीडिया छत्तीसगढ़ में कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों की प्रचार में महती भूमिका निभा रही है। मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री विनोद वर्मा ने कहा कि सतत् विकास लक्ष्यों की प्रगति के लिए पहले स्थानीय संसाधनों और अपनी शक्तियों को पहचानना जरूरी है। पहले हमें विचार करना होगा कि हमारी मूल जरूरतें क्या हैं, हमारी प्राथमिकताएं क्या हैं तभी छत्तीसगढ़ का वास्तविक विकास होगा। मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री राजेश तिवारी ने कहा कि सतत् विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सिविल सोसाएटी को सरकार के साथ साझेदारी जरूरी है। विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना जरूरी है और सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है। राज्य योजना आयोग के सदस्य श्री के. सुब्रमणियम ने कहा कि मीडिया और सिविल सोसाएटी की भूमिका महत्वपूर्ण है। इनके सक्रिय भूमिका से ही सतत् विकास लक्ष्य पाया जा सकता है। कार्यशाला में सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो एवं मीडिया और सिविल सोसाएटी के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए।