शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि होंगी राज्यपाल

बेमेतरा-जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में राज्यपाल अनुसुइया उईके मुख्य अतिथि होंगी। विधायक आशीष छाबड़ा ने छत्तीसगढ़ की राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें बेमेतरा जिले में विगत 34 वर्षों से चले आ रहे शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण सौंपा तथा जिले में होने वाले इस सम्मान समारोह की विशेषताओं तथा विगत वर्षों के आयोजनों को बताया। राज्यपाल द्वारा निमंत्रण स्वीकारा गया।
ज्ञात हो कि शिक्षक सम्मान समारोह समिति एक गैर राजनैतिक समिति है। जो जिले में वर्ष भर में सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों के सम्मान के साथ मैट्रिक परीक्षाओं में प्रावीण्य सूची में नाम दर्ज कराने वाले छात्र/छात्राओं का सम्मान करती है। बेमेतरा विधायक इस समिति के पदेन संरक्षक होते हैं। इस वर्ष का शिक्षक सम्मान समारोह 10 सितंबर को बेमेतरा में आयोजित किया जाएगा।