नवापारा-राजिम-कोलियारी रेत घाट पर 48 हाईवा जप्त कर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। इसके अलावा दो चैन माउंटेन मशीन को घाट पर ही सील कर दिया गया है। इतनी भारी संख्या में जब्त हाईवा को रखने के लिए थाना परिसर में जगह नहीं होने के कारण हाईस्कूल मैदान में रखा गया है। अनुविभाग के अधिकारी सूरज साहू एवं नायब तहसीलदार पवन ठाकुर ने बताया कि महानदी के कोलियारी रेत घाट में एक लंबे समय से अवैध रेत उत्खनन को लेकर शिकायत सामने आ रही थी। 10 हाईवा के ड्राइवर फरार हो गए हैं इनका नंबर आरटीओ को भेजा गया है।