रायपुर, 01 सितम्बर 2019. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आज छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम विधिवत लॉंच किया गया। सभी जिलों में आयोजित मतदाता सत्यापन कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों ने जिला, तहसील और खंड स्तर पर तथा मतदाता सेवा केंद्रों में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की विधिवत लॉन्चिंग कराई ।अधिकारियों ने स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया और उन्हें मतदाता सत्यापन करने के लिए प्रेरित किया। बड़ी संख्या में मतदाता सेवा केंद्रों में पहुंचकर मतदाताओं ने आज उत्साहपूर्वक अपना मतदाता सत्यापन किया। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में अगले डेढ़ महीने यानि 15 अक्टूबर तक चलेगा।