रायपुर. 01 सितम्बर 2019. छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने आज यहां अपने कार्यालय में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की लॉन्चिंग कराई। देशभर में आज लॉंच हुए मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में भी मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की लॉन्चिंग की गई। इस दौरान संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री समीर बिश्नोई, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती शारदा अग्रवाल और श्री रुपेश वर्मा सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
श्री साहू ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा मतदाता सत्यापन कार्य की मॉनिटरिंग की। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को सजगता और सतर्कता के साथ त्वरित गति से संपादित करना है। कार्यालय के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों का सबसे पहले सत्यापन हो जाए, यह सुनिश्चित किया जाए। इसी प्रकार उन्होंने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरो एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे अपने-अपने जिले में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर अधिक से अधिक मतदाताओं के सत्यापन का कार्य पूर्ण कराएं।