मुख्यमंत्री को नुआखाई मिलन समारोह का आमंत्रण

रायपुर, 02 सितम्बर 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में जय बूढ़ी मां गाड़ा महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिमन्यु नायक के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल को 6 सितम्बर को रायपुर के शहीद स्मारक भवन में आयोजित नुआखाई जोहार भेंटगांठ मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आमंत्रण के लिए धन्यवाद देते हुए आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधि मंडल में एमआईसी मेम्बर श्री राधेश्याम विभार सहित सर्वश्री त्रिनाथ जगत, राधे नायक, जीतू सागर, राजू दुर्गा, सागर तांडी और श्याम शामिल थे।