कोरिया नगर में इन दिनों मक्खी और मच्छारो की भरमार होने से लोग तरह तरह के मौसमी बीमारियों से ग्रस्त हो रहे वही नगर पंचायत की बेरुखी का आलम ये है की इस ओर कोई तवज्जो नहीं देने से अब जनप्रतिनिधियों को जनता के सवालो का जवाब देते नहीं बन प् रहा ,अब इन्ही समस्याओ को लेकर वार्ड पार्षद जगदीश मधुकर और नगर पालिका अधिकारी आमने सामने है ! समस्याओ का अंबार होने के बाद भी लोगो के स्वास्थ के साथ इस तरह का खिलवाड़ खुलेआम हो रहा और अधिकारी उदासीन बने बैठे है !
क्या है इसकी मुख्य वजह
पंचायत खोंगापानी वार्ड क्रमांक 04 एकतानगर में 9 लाख की लागत राशि से सुभाष चौक से मदन गोपाल जी के घर तक एवं रामाधार टंडन जी के घर से मेलाराम जी के घर तक आर.सी.सी. नाली का निर्माण कार्य बीते 10 माह हो चुके है पर ठेकेदार के द्वारा आज दिनाँक तक नाली में स्लेप नहीं लगाया गया है। इससे वार्ड की जनता में आक्रोश बढ़ रहा है, इस गम्भीर स्तिथि को देखते हुए मीडिया प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी कोरिया, अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी खोंगापानी व वार्ड क्रमांक 04 के पार्षद जगदीश मधुकर ने 10 माह में मुख्य नगर पालिका अधिकारी, उपभियांत, अध्यक्ष को लिखिति व मौखिक रूप से आवगत भी कराया गया फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई जिससे वार्ड पार्षद जगदीश मधुकर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिख के चेतावनी दी है कि 15 दिवस के अंदर नाली में स्लेप नहीं लगा तो नगर पंचायत कार्यालय का धेराव वार्डवासियों के साथ मिलकर करेंगें।