सब को मिलेगा रियायती दर पर राशन: मंत्री अमरजीत भगत

नवीन राशन कार्ड वितरण शिविर में शामिल हुए खाद्य मंत्री
रायपुर 04 सितम्बर 2019/ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत आज सरगुजा जिले के सीतापुर के नगर पंचायत कार्यालय परिसर में आयोजित राशन कार्ड वितरण शिविर का शुभारंभ किय इस शिविर में लगभग 1000 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरित किया गया। मंत्री श्री भगत ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य शासन ने सबको रियाती दर पर राशन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता के साथ राशन वितरण के लिए राशन कार्डों का सत्यापन अभियान चलाया गया। सभी राशन कार्डों का सत्यापन कर लिया गया है और नवीन राशन कार्डों का वितरण भी शुरू कर दिया गया है। आज सीतापुर नगर पंचायत में शिविर लगाकर राशन कार्ड का वितरण किया जा रहा है। श्री भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने निर्णय लिया है कि कोटवार से लेकर कलेक्टर को तथा वार्ड पंच से लेकर विधायक तक को रियायती दर पर चावल उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिनका नया राशन कार्ड नहीं बन पाया है उन्हें पुराने कार्ड से ही राशन मिलेगा। इस अवसर पर पार्षद श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।