नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया से चिटफंड कंपनियों से प्रभावित अभिकर्ता संघ के सदस्यों ने की मुलाकात

रायपुर,नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया आज यहां शंकरनगर स्थित उनके शासकीय कार्यालय में चिटफंड कंपनियों से प्रभावित छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के अभिकर्ताओं ने मुलाकात की। संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण चन्द्राकर के नेतृत्व में मंत्री डॉ. डहरिया से हुए मुलाकात में बताया कि वे चिटफंड कंपनियों से प्रभावित हैं। अभिकर्ताओं ने निवेशकों की राशि दिलाने हेतु मंत्री से निवेदन किया। मंत्री डॉ. डहरिया ने कहा कि वे इस संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री से बात करेंगे। उन्होंने शासन स्तर पर गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बेनीराम वर्मा, गणेश्वर निषाद, नरोत्तम साहू, किसनलाल साहू, छन्नू लाल यादव, संतोष साहू और भुवनलाल धीवर सहित बड़ी संख्या में अभिकर्ता उपस्थित थे।