बल्लारपुर पेपर मिल तथा बल्लारपुर मजदूर सभा की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

बल्लापुर-चंद्रपूर : (शंकर महाकाली महाराष्ट्र प्रतिनिधि) पर्यावरण के प्रति अपनी कटिबद्धता और जागरूकता को जारी रखते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बिल्ट बल्लारपुर और बल्लारपुर पेपर मिल मजदूर सभा की ओर से स्थानीय बी.टी.एस. प्लाट परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
यूनियन के अध्यक्ष व पूर्व सांसद श्री नरेशजी पुगलिया के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पिछले कई दशकों से बिल्ट बल्लारपुर और यूनियन अपनी ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम लेकर चंद्रपुर तथा गढ़चिरोली जिल्हे को हराभरा करने का काम सतत रूप से करती आ रही है ।
इस कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में इकाई प्रमुख श्री व्यंकटेशवरलू जी ने भूमिका निभाई उनके साथ मैनेजमेंट की ओर से भवानी सिंह(महाप्रबंधक, सिक्योरिटी व एडमिनिस्ट्रेशन ), कुणाल शेखर( महाप्रबंधक , रॉ मटेरियल) , संजय तेलारकर ( प्रबंधक , रॉ मटेरियल) तथा यूनियन की ओर से तारासिंह कलसी , रामदास वाग्दरकर , वीरेंद्र आर्य , सुभाष माथनकर, अनिल तुगीड़वार, गजानन दिवसे, सुदर्शन पुल्ली तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एस्टेट डिपार्टमेंट से सुनील बोनतुलवार, श्रीनिवास मासे , दिपक पवार, संजय बारलावार तथा अन्य ने विशेष प्रयास किया।