कक्षा 11वीं की छात्रा इंदु पटेल ने अपनी प्रस्तुति से सबको प्रभावित कर दिया

रायपुर-दानी गर्ल्स कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय शिक्षा गुणवत्ता एवं व्यक्तित्व विकास विषय पर आयोजित कार्यक्रम में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गोढ़ी के कक्षा 11वीं की छात्रा इंदु पटेल ने अपनी प्रस्तुति से सबको प्रभावित कर दिया।रायपुर कलेक्टर ने उन्हें प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।उल्लेखनीय है कि इंदु शुरु से ही मेधावी छात्रा रही है।जो दिलीप पटेल की सुपुत्री हैं।बकतरा,मंदिर हसौद की इन्दु पटेल ने रायपुर कलेक्टर,जिला शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में उक्त विषय पर तेजस्वी भाषण प्रस्तुत किया।

अपने प्रखर व ओजस्वी भाषण में इंदु ने बताया कि आज के दौर में संस्कारपरक शिक्षा की महति आवश्यकता है।जब शिक्षा के साथ बच्चों को संस्कार मिलने लगेगा तो स्वतः ही व्यक्तित्व का विकास होने लगेगा।

 

छत्तीसगढ़ कोसरिया पटेल समाज के शंकर दयाल पटेल ने इंदु व उनके परिवार को शुभकामनाएं दीं हैं।