रायपुर ,छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विकास को जो प्रोग्राम के मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने बलौदा बाजार SDM कीरत अग्रवाल की कुरूपता पर सवाल उठाते हुए पूछा कि प्रदेश के मुखिया और जिम्मेदार पदों में बैठे भाजपा नेत्रियां खामोश क्यों हैं यह जनता को समझ नहीं आ रहा है बेटियों पर लाठी बरसाने वाले अधिकारी पर खामोशी प्रदेश की जनता को चुभ रही है विकास तिवारी ने प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि धन्यवाद एसडीएम तीरथ अग्रवाल साहब बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी आगे बढ़ाओ अभियान का सही तस्वीर सरकार को और सरकारी दल को दिखाने के लिए धन्यवाद. धन्यवाद एसडीएम तीरथ अग्रवाल साहब आपको क्या पुरस्कार दूं खोज रहा हूं।हमारी छत्तीसगढ़ की छत्तीसगढ़िया बच्चियां जो स्कूल की सड़क के समस्या का निराकरण करवाने धरने में बैठी थी जिसको आप अपने स्तर पर कर सकते थे पर आपकी नियत उच्च कोटि की थी इसलिए मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह से मांग करने के लिए बैठी बच्चियों को आपने अपने सरकारी डंडे से जो सम्मान दिया है उसके लिये बधाई हो।
क्या एसडीएम का काम बेटियों पर लाठी चार्ज करना होता है छत्तीसगढ़ की जनता आपसे पूछ रही है।धन्यवाद मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी आप अपने होनहार एसडीएम तीरथ अग्रवाल के माध्यम से अपनी बेटियों को सरकारी लाठियों से पिटवा कर जो नया कीर्तिमान स्थापित किया है आपको बारंबार धन्यवाद। क्या आप एसडीएम तीरथअग्रवाल को बर्खास्त करेंगे या उसे कलेक्टर के पद पर पदस्थ कर देंगे ताकि ऐसे होनहार विवेकवान ऑफिसर हमारी बेटियों को ऐसे ही डंडे से पीटते रहे जनता आपको इसका पुरस्कार जरूर देगी। महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू जी धन्यवाद प्रदेश की तेज तर्रार नेत्री एवं राज्यसभा सांसद राष्ट्रीय महासचिव सुश्री सरोज पांडे जी आपका भी धन्यवाद महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पांडे जी आपका धन्यवाद महिला एवं बाल विकास आयोग के अध्यक्ष प्रभा दुबे जी आपका भी धन्यवाद आप इस घटना को देखकर क्या प्रतिक्रिया दे रहे हैं अभी तक तो दिखा नही क्या ऐसे अधिकारी बर्खास्त करने के लायक नहीं है और क्या यही बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ बेटी आगे बढ़ाओ का नारा है ये ही भाजपा सरकार का विकास है ऐसा विकास करने पर आप सब को बधाई हो। विकास तिवारी ने कहा कि इस मार्मिक बातों को पढ़ने के बाद अगर थोड़ी सी भी गैरत सूबे के मुखिया और भाजपा की जिम्मेदार लोगो को होगी तो बेटियों पर लाठी भांजने वाले एसडीएम तीरथ अग्रवाल को तत्काल बर्खास्त करेंगे।