चंद्रपुर- (शंकर महाकाली सहमत न्यूज महाराष्ट्र प्रतिनिधि) जटपुरा यूथ गणेश मंडल विदर्भ में प्रसिद्ध हैंचंद्रपूर व गडचिरोली जिल्हे के भाविकों कि यहां मुख्य उपस्थिति रहती हैं।
चंद्रपुर के राजा की आरती मे लोकनेता किशोर जोरगेवार, गणेश मंडल अध्यक्ष दीपक बेले, किशोरभाऊ जोरगेवार, मनीष महाराज, पार्षद विशाल निंबालकर और शिल्पी शुक्ला इनका शाल, श्रीफळ,पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया। समारोह में युवा चंदा ब्रिगेड के युवा नेता कलाकार मल्लारप व मंडल के पदाधिकारी सदस्य व भाविकों कि उपस्थित थीं ।