समाज निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका  मंत्री भगत

रायपुर-संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि शिक्षकों की समाज निर्माण में अहम भूमिका होती है। श्री भगत आज राजधानी के आनंद समाज वाचनालय में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समारोह में शिक्षक-शिक्षिकाओं को पगड़ी पहनाकर, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

संस्कृति मंत्री ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का सम्मान करना गौरव की बात है। शिक्षकों की भूमिका समाज में असाधारण होती है। शिक्षक बच्चों को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। उन्होंने कहा कि धरती से चन्द्रमा तक चन्द्रयान भेजने वाले वैज्ञानिकों का भी कोई न कोई गुरू रहा है। श्री भगत ने कहा कि सम्मानित शिक्षक-शिक्षिकाएं बच्चों के भविष्य निर्माण में अपना महत्वर्पूण योगदान करते रहेंगे। उन्होंने इस अवसर पर सभी सम्मानित शिक्षक-शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। श्री भगत ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित करने एवं उनका उत्साहवर्धन करने के लिए क्रिएटिव आई प्रमोशन्स संस्था की प्रशंसा की।