आमदार विकास निधि से नूरानी कब्रिस्तान क्षेत्र में शेड निर्माण कार्य के लिए ८.८० लाख की निधि मंजूर.
चंद्रपुर – (शंकर महाकाली महाराष्ट्र प्रतिनिधि) आमदार नानाजी शामकुले ने विचार व्यक्त किया कि मुस्लिम समुदाय भाइयों के विकास के लिए हमेशा तैयार है। वह इंदिरा नगर के कब्रिस्तान क्षेत्र में शेड निर्माण के भूमि पूजन के अवसर पर बोल रहे थे।विधायक नानाजी शामकुले, महापौर अंजलि घोटेकर, मतीन शेख, सैयद यूनुस भाई, मोमिन शेख शफी, माजिद, नाहिम ताज, रिजवान पठान, हामिद पठान, रफीक शेख, मजार भाई, मुन्ना भाई, परवेज भाई मौजूद थे।इंदिरा नगर में नूरानी कब्रिस्तान क्षेत्र में आने वाले मुस्लिम भाइयों को गर्मियों में और बारिश के मौसम में अत्यधिक कष्ट सहना पड़ता था। मुस्लिम भाइयों ने समस्या को हल करने का अनुरोध किया था। इसकी तत्काल सूचना लेते हुए, विधायक नानाजी शामकुले ने विधायक विकास निधि के माध्यम से इस कार्य के लिए धन उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान की ओर जाने वाली सड़क पर बिजली के खंभे लगाए जाएंगे और साथ ही कब्रिस्तान की ओर जाने वाली सड़क के निर्माण के लिए धन मुहैया कराया जाएगा। अन्य गणमान्य लोगों ने इस समय अपने विचार व्यक्त किए।