प्रदेश के बाद जिला साहू संघ अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल, कुल 8 पदों पर होगी नियुक्ति

(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार/कसडोल। बीते दिवस प्रदेश में साहू संघ चुनाव के बाद जिला अध्यक्ष की चुनाव की सुगबुगाहट चल रही थी जिसमे अंततः मोहर लग चुका है। इसी तारतम्य में 15 सितंबर रविवार को साहू छात्रावास बलौदाबाजार में तमाम उम्मीदवारो की बैठक हुआ। जिसमें सभी उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया। जिसमें मुख्यरूप से अध्यक्ष समेत 8 पदों पर नियुक्ति होना है। जिसमें अध्यक्ष पद के लिय कुल 5 उम्मीदवार जिसमे सुरेंद्र कुमार साहू, धनंजय कुमार साहू, परमानंद साहू, लेखराम साहू सहित रामकुमार साहू शामिल है इसके अलावा उपाध्यक्ष पद के लिए दशरथ साहू बिलाईगढ़, पप्पू साहू पलारी, मनोहर साहू पलारी के साथ महिला पद से श्रीमती पुष्पा साहू भटगांव, विसन साहू सिमगा, मीना साहू पलारी, निलेशवरी साहू भाटापारा एंव संयुक्त सचिव महिला से श्रीमती चित्ररेखा साहू अर्जुनी, पुरूष से झुमुक लाल साहू धोबनी, भरत लाल साहू हल्दी, हीरालाल साहू किरवाई सहित संगठन सचिव में नारायण साहू हिरमी, बैशाखु राम साहू बेल्टिकरी, अंकेक्षक में कोमल प्रसाद साहू पचरी, भोलाराम साहू दतान शामिल है।