राज्यपाल को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस समारोह में शामिल होने का न्यौता

रायपुर, राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम रायपुर के अध्यक्ष श्री के.पी सक्सेना के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य भेंट की। राज्यपाल ने संस्था द्वारा समाज कल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों हेतु बधाई दी। उन्होंने कहा कि जैसे ही लोग सेवानिवृत्त होते हैं यह धारणा बनती है कि उनके पास कुछ काम नहीं है, पर आप लोगों ने जीवन के इन क्षणों का सार्थक कार्यों में सदुपयोग किया है। ऐसे कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं। प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि उनके द्वारा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाता है। उन्होंने राज्यपाल को 01 अक्टूबर को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया।