पर्यटन मंडल से निकाले गये कर्मचारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिह से मिलकर लगाई गुहार

रायपुर :पर्यटन मंडल का एक शिष्ट प्रतिनिधि मंडल आज भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास के नेतृत्व मे पूर्व मुख्यमंत्री से मिलकर न्याय की मांग की
और बताया कि किस तरह भूपेष सरकार भेदभाव के चलते उन्हें नौकरी से बिना किसी नोटिस बिना किसी कारण के निकाल दिया है, जबकि सभी 15 साल से अपनी सेवाये दे रहे थे इनमे से कई की उम्र भी इतनी हो गयी कि अब कहि नौकरी के लिये आवेदन भी नही दे सकते। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कांग्रेस के झूठ के वादे वाले घोषणापत्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सभी को नियमित करने की बात कहि गयी थी यहाँ नियमित तो दूर खाने के लाले पड गये अपने परिवार बच्चो को कैसे पाले ये सबसे बडी समस्या आ गयी है। इस सरकार ने हमे कहि का नही छोडा हम सबके सामने जीवनयापन की बडी समस्या आ गयी है। भाजपा शासन मे कम से कम नियमित ना सही रोजगार तो था। ये सभी बाते पीडितो ने रमन सिह के समक्ष रखी जरूरत और बताया किस तरह से पर्यटन मंत्री उन सबको जलील करते हुए हम सबको संबोधित कर रहे है। ये अत्यंत पीडायदायक है भाजपा से समर्थन मांगते हुए कर्मचारियों ने अपना आंदोलन अब तेज करने की बात की है।