साहब: ना लाइट, ना पानी की व्यवस्था, लगना था चारों तरफ ग्रिल, आधे अधूरे निर्माण कार्य में कर दिया चौपाटी का लोकार्पण

नौरोजाबाद नगर परिषद का मामला

नौरोजाबाद. आधे अधूरे कार्य के बावजूद भी चौपाटी का लोकार्पण कर दिया गया! चारों तरफ ग्रिल का निर्माण होना था! लाइट लगनी थी, पानी की व्यवस्था करनी थी, लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों ने चौपाटी का गांधी जयंती के दिन लोकार्पण कर दिया! शाम होते ही हाथ ठेला वाले अपनी चिमनी का उपयोग कर लोगों को चाट चाउमीन खिलाएंगे! देखना यह होगा कि यह कितने दिन तक यहां लोग आएंगे! जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों ने भी यहां की व्यवस्था और लापरवाही नहीं देखी है! कहीं ना कहीं चौपाटी भ्रष्टाचार की हेट चढ़ती नजर आ रही है ! बड़े ही विधि विधान से लोकार्पण कर दिया गया! इस ओर नगर के जनप्रतिनिधियों ने भी आधे अधूरे निर्माण कार्य के बारे में नहीं पूछा! नगर प्रशासन ने जनता की कोई परवाह के बारे में नहीं सोचा है! ठेकेदार से कमीशन की चर्चा हो गई होगी! जिम्मेदार अधिकारियों के पास जब इस मामले में बातचीत करनी चाही तो उन्होंने फोन तक रिसीव नहीं किया!