पैर में पट्टा बांध रहे महावत को गुस्साए हाथी ने उठाकर ज़मीन पर पटका, मौके पर हुई मौत

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली रेंज गढ़पुरी क्षेत्र की घटना
उमरिया. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कार्यरत रवि बैगा सुन्दरगज के महावत थे! गुरुवार की सुबह हाथी के पैर में पट्टा बांधने के दौरान हाथी ने उनको अपनी चपेट में ले लिया! महावत की मौके पर ही मौत हो गई! साथियों ने संबंधित अधिकारियों की इस घटना की जानकारी दी! घटना की जानकारी देते ही अधिकारियों की वह भीड़ लग गई! जानकारी के मुताबिक रवि अभी उस हाथी के लिए नया साथी था! शायद हो सकता था कि हाथी को रवि पसंद नहीं करता था! हाथी अपने मद पर आकर रवि को उठाकर फेंक दिया! और जमकर उठाकर पटक दिया! रवि के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं! 8 माह से मजदूरी भी नहीं मिली है। इस दर्दनाक घटना सुन परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है! रवि के साथियों ने अपने संगठन से और शासन से उनके परिवार के लिए कुछ सहायता राशि साथ ही और अनुकंपा नौकरी की मांग की है!