तहसीलदार व नायब तहसीलदार के अगुवाई मे महिलाओं नें निकाली हेल्मेट रैली


बैकुंठपुर -जिले मे कलेक्टर कोरिया द्वारा लगातार हो रहे सडक दुर्घटना मे मृत्यु व घायल होनें की तादात बढती जा रही है। जिसके मद्दे नजर कलेक्टर कोरिया खुद सडक पर हेल्मेट पहन कर दो पहिया वाहन चलानें वालों को पुष्प गुच्छा दे कर सम्मानीत कर रहे है।
सांथ हर शासकीय कर्मचारियों द्वारा लगातार हेल्मेट रैली निकाल कर आम जनता को जागरूक कर रहे है। वहीं कलेक्टर के मार्गदर्शन एवं तहसीलदार ऋचा सिंह व नायब तहसीलदार अंकिता पटेल के अगुवाई में आज यहां जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित तहसील कार्यालय से महिलाओं द्वारा हेलमेट पहनकर दोपहिया रैली निकाली गई। कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली तहसील कार्यालय बैकुण्ठपुर से प्रारंभ होकर एसईसीएल चैक, बस स्टैंड होते हुए जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित बापू प्रतिमा के पास संपन्न हुई।
जनजागरूकता के लिए आयोजित रैली को कलेक्टर ने संबोधित किया। उन्होंने हेलमेट की उपयोगिता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने भी कहा। इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिभागियों को मीठा खिलाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया। उन्होंने आगामी समय में वृहद हेलमेट रैली के आयोजन की भी बात कही। इस अवसर पर एसडीएम ए.एस.पैकरा, तहसीलदार बैकुण्ठपुर ऋचा सिंह, नायब तहसीलदार अंकिता पटेल, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस एवं राजस्व विभाग की महिला कर्मचारी एवं अधिकारियों ने भाग लिया।