आज तक शौचलय निर्माण की राशि तिल्दा ब्लाक के हितग्राहियों को नही मिल पाया
रायपुर-युवा एकता संघ सचिव हुलास साहू ने बताया कि युवा एकता कल्याण संघ व महिला समूह की दीदियों की अथक मेहनत व संघर्ष के बाद सभी हितग्राहियों की खाता में सरकारी शौचालय निर्माण की बचत राशि मिल पाया, युवा एकता कल्याण संघ के समस्त युवा साथियों को और महिला समहू की सभी दीदियों को बधाई जिसने इस लड़ाई को अंजाम तक ले जाने में साथ दिया।
तिल्दा ब्लाक के शौचालय निर्माण की राशि की दूसरा क़िस्त अभी तक नही मिल पाया है इसलिए युवा एकता कल्याण संघ ने निर्णय लिया है जल्द ही तिल्दा जनपद और जिला पंचायत की घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धर्मेंद्र बैरागी ने कहा कि जनपद तिल्दा और जिला पंचायत में ज्ञापन देने के बाद भी अब तक शौचालय निर्माण की राशि नही मिलना इससे साफ जाहिर होता है की शौचालय निर्माण की बचत राशि भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई है कुछ दिन पहले ही अखबार की सुर्खियों में आया था कि 2 करोड़ 62 लाख शौचालय निर्माण की राशि जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार हुई है
साहू ने लोगो से अपील करते कहा कि आम जनता इसी तरह युवा एकता टीम का सहयोग करते रहे तो हम सब मिलकर सरकार की जितने सरकारी योजना है उसका लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने के लिए युवा एकता संघ हमेशा संघर्ष को तैयार है