बैकुण्ठपुर-जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के महलपारा में अज्ञात चोरों ने धावा बोल कर दो बड़े-बड़े चंदन पेड़ काट कर ले गए है। जिनकी कीमत लाखों रुपया बताई जा रही है। वही चंदन पेड़ काटकर अज्ञात चोरों द्वारा काट कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र निवासी प्रभु नारायण सिंह के डाड में लगाया हुआ था। जहां शुक्रवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने मशीन में काटकर चंदन का पेड़ ले गए वही सुबह उठते ही देखे तो चंदन का पेड़ कटा हुआ, मिला जिसके शिकायत सिटी कोतवाली में नहीं हुआ है वहीं घटना के संबंध में दो बड़े बड़े चंदन के पेड़ जो लगभग 15 वर्ष पुराने और 20 फीट ऊंचाई के थे अज्ञात चोरों ने देर रात महलपारा के समीप अंधेरा पाकर अज्ञात चोरों ने दोनों विशाल पेड़ मशीन से काट कर ले गए जिसके भरना तक ना तो किसी मकान मालिक या आसपास के घरों तक कोई आवाज नहीं सुनाई दिया बताया जा रहा है कि अज्ञात चोरों ने किसी वाहन का उपयोग किया हो लेकिन इस बात से सभी आश्चर्य हो गए कि किसी को भी घटना की भनक तक नहीं चला वहीं कुछ साल पहले बैकुण्ठपुर नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत जाम पारा वार्ड क्रमांक निवासी प्रियांशु राजवाड़े पिता बनारसी राजवाड़े के घर में अज्ञात चोरों ने विशाल चंदन के पेड़ काट कर ले गए थे उसकी ऊंचाई लगभग 50 फुट बताई जाती है जो लगभग 20 21 साल पुराना और काफी मोटा हो गया था इस घटना को अंजाम देने वाले चोरों को आज तक कोई सुराग नहीं मिला सका है।