बैकुण्ठपुर– जिला मुख्यालय का नगर पालिका परिषद के द्वारा लाखों रुपए की टैंकर कबाड़ में तब्दील हो गई और नगर पालिका प्रशासन के आला अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। सुधार कार्य नहीं होने पर या पूरी तरह से खराब पड़े हुए हैं, जो आए दिन खराब होते चले जा रहे हैं, शहर के भट्टी पारा रामानुज क्लब के पीछे नगर पालिका पानी टंकी परिसर में 12 की संख्या में नहीं बल्कि दर्जनों भर कर ज्यादा टैंकर खराब पड़े हुए हैं। एक और जहां नगर पालिका टैंकर के माध्यम से विभिन्न वार्डों में टैंकर भेजकर जल आपूर्ति का दावा कर रही है। तो वहीं कई ऐसे हैं जहां पानी के टैंकर नहीं पहुंचते चाहे भीषण गर्मी हो चाहे बरसात हो चाहे ठंडी में लोगों को पानी के सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है, लेकिन लोगों को पानी के लिए जूझना पड़ रहा है उल्लेखनीय है कि नगरपालिका फिल्टर प्लांट के अंदर खुले में पड़े हुए कबाड़ में शामिल हो गए हैं। कई दर्जन से अधिक 2500 लीटर के छोटे टैंकर व 4500 लीटर के बड़े टैंकर खराब पड़े हुए हैं। जो बरसात के दिनों में जंग खाकर सड़ रहे हैं। इसके साथ ही कई कचरा फेंकने वाले रिक्शा पड़े पड़े कबाड़ में तब्दील हो गए लेकिन इस ओर यह समान जब एक बार खराब हो गया तब इसकी जगह दूसरे सामानों को खरीदी कर ली गई है। और इनकी मरम्मत की और किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया गया पुराने टैंकर से ज्यादा नगरपालिका को नेट एकर का भरोसा बैकुण्ठपुर नगर पालिका प्रशासन के द्वारा इनके रिपेयरिंग की ओर किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और तो और कुछ नए टैंकर भी देख रहे क्या भाव में पड़े पड़े सड़क खराब होने लगे हैं इस मामले में गौ रक्षा वाहिनी के अध्यक्ष अनुराग दुबे ने नगरपालिका के अधिकारियों को नई खरीदी के नए टैंकर पर ज्यादा विश्वास और भरोसा होने का अनुमान लगाया है। जिसकी वजह से उन्हें अपने हाल में छोड़ दिया गया है डेंजर कभी यही है हाल वही हाल नगरपालिका का ट्रैक्टर का भी है, जो पड़े पड़े टैंकर खराब हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वर्तमान में तीन नए टैंकर की खरीदी हुई है और कुछ किराए के टैंकर भी चलाया जा रहा है पर पुराने को बनवाने की ओर किसी भी अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है लोगों ने माने तो नगरपालिका के अधिकारियों के द्वारा खराब पड़े सामानों की रिपेयर कराने का एक भी बताया जा रहा है यही रिपेयरिंग में कोई कमी नहीं बनेगा और खरीदी में भरपूर कमीशन मिलेगा यही हाल है जिला मुख्यालय समस्या बन रही है नगर पालिका परिषद में खराब पड़े टंकी सड़ रहे हैं और उन्हें मरम्मत किया जाए तो लोगों को पानी की राहत मिल सकेगी।