सीमा पार से की ओर से नापाक हरकत जारी है। के और में पाकिस्तानी रेंजर्स ने सीजफायर का उल्लंघन किया। बता दें कि 5 घंटे में पाकिस्तान ने यह तीसरी बार युद्धविराम का उल्लंघन किया है। इस घटना के बाद सीमा से सटे क्षेत्रों में रह रहे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
उधर, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने गुरुवार को पर्यटन संबंधी प्रतिबंधों को राज्य से वापस ले लिया है। दरअसल, इसके जरिए इस बात के संकेत देने की कोशिश की गई है कि वहां पर जनजीवन सामान्य है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 के प्रावाधानों को खत्म किए जाने से ठीक पहले गृह विभाग से अडवाइजरी जारी कर कहा गया था कि घाटी से सभी पर्यटकों को निकाल लिया जाए।
पढ़ें:
मोबाइल फोन की सुविधा नहीं
जम्मू-कश्मीर में घाटी के बड़े होटल व्यवसायियों और पर्यटन से जुड़े समूहों ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निर्देशों की आलोचना की। घाटी में अभी भी कई जगहों पर संचार व्यवस्था अब भी ठप है। इसकी वजह से मोबाइल फोन और इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में होटल कारोबारियों ने बिना फोन सुविधा के सैलानियों को न्योता देने के निर्देशों पर सवाल उठाए हैं।
Source: National