बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल शर्मा ने पुष्पेंद्र यादव के कथित पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने को लेकर गुरुवार को की योगी आदित्यनाथ की सरकार पर बड़ा हमला बोला है। यही नहीं, उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार उन सांसदों व विधायकों का एनकाउंटर क्यों नहीं करती, जिनके खिलाफ 20 से 50 तक मुकदमे दर्ज हैं।
किसान नेता ने शर्मा ने करगुवां गांव जाकर पुलिस के कथित एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव के परिवारवालों को ढांढस बंधाया और कहा कि आरोपी दरोगा को बचाने में पुलिस अधिकारी और राज्य सरकार के मंत्री एक हो गए हैं। पुष्पेंद्र यादव के दरवाजे से ही शर्मा ने फेसबुक लाइव में कहा, ‘राज्य सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने पुष्पेंद्र को अपराधी और खनन माफिया कहा है। वह मेरा जवाब सुन लें, बुंदेलखंड के आधे से ज्यादा विधायक अवैध बालू खनन में लगे हैं। कई ऐसे सांसद और विधायक हैं, जिनके खिलाफ 20, 25 और 50 मुकदमे दर्ज हैं। सरकार उनका एनकाउंटर क्यों नहीं करती है?’
पढ़ें:
‘न्याय के लिए बड़ा आंदोलन करना होगा’उन्होंने कहा, ‘यह लड़ाई एक घर या परिवार की नहीं है, जिस तरह पुलिस एक अपराधी (दरोगा) के लिए एक हो गई है, ठीक उसी तरह हमें पुष्पेंद्र के लिए एक होना होगा और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए बड़ा आंदोलन करना होगा।’
अखिलेश ने भी की थी मुलाकात
गौरतलब है कि मोठ थाना के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने पुष्पेंद्र पर आरोप लगाया था कि उसने शनिवार की रात कथित रूप से उन पर हमला किया और कार लूटकर फरार हो गया। उनके आरोप लगाने के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने पुष्पेंद्र को एक कथित मुठभेड़ में मार गिराने का दावा किया। पुष्पेंद्र की हत्या के बाद आक्रोश भरा आंदोलन समूचे बुंदेलखंड में चल रहा है। बुधवार की शाम समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भी परिवारवालों को सांत्वना देने के लिए पुष्पेंद्र के घर गए थे।
Source: Uttarpradesh