एक दिन के लिए ब्रिटिश हाई कमिश्नर बनीं गोरखपुर की आयशा खान

गोरखपुर
किसी भी देश का का पद काफी जिम्मेदारी भरा होता है। भारत में ब्रिटेन के हाई कमिश्नर का पद कुछ ऐसा ही है। ‘हाई कमिश्नर फॉर अ डे’ प्रतियोगिता जीतकर गोरखपुर की एक दिन के लिए भारत में ब्रिटेन की हाई कमिश्नर बनीं। बता दें कि 11 अक्टूबर को मनाए जाने वाले ‘इंटरनैशनल डे ऑफ द गर्ल चाइल्ड’ के तहत यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है, जिसमें 18 से 23 साल की लड़कियां हिस्सा ले सकती हैं।

4 अक्टूबर को 22 वर्षीय आयशा खान ने ब्रिटेन के हाई कमिश्नर के रूप में काम किया। के बयान के मुताबिक, आयशा ने यूके का सबसे बड़ा वैश्विक नेटवर्क समझा, मीटिंग्स में हिस्सा लिया, ब्रीफिंग सेशन्स की अध्यक्षता की और कई प्रॉजेक्ट्स के लाभार्थियों के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की।

14 राज्यों की लड़कियों ने प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
बता दें कि इस प्रतियोगिता में क्यों जरूरी है और इसके लिए वे किसको सबसे बड़ी प्रेरणा मानती हैं, इसको लेकर एक मिनट का विडियो बनाना होता है। बताया गया कि इस प्रतियोगिता को लेकर लड़कियों में गजब का उत्साह दिखा और 14 राज्यों की लड़कियों ने इसमें हिस्सा लिया। गोरखपुर की आयशा खान इस प्रतियोगिता की विजेता रहीं।

अपने अनुभव के बारे में आयशा खान ने कहा, ‘मेरा दिन काफी चुनौती भरा रहा। हालांकि, इसमें काफी मजा आया और बहुत कुछ सीखने को मिला। डेली ब्रीफिंग में भी हिस्सा लिया, यूके और भारत के कई लोगों से मुलाकात हुई और दोनों देशों की संस्कृति को समझने का मौका मिला।’ आयशा ने अपने विडियो मेसेज में कहा था, ‘मेरा मानना है कि लैंगिक समानता हासिल करने के लिए शिक्षा सबसे सशक्त माध्यम है।’ उन्होंने यह भी कहा कि वह इस प्रतियोगिता के पुराने विजिताओं को भी फॉली करती रही हैं।

अधिकारियों ने भी आयशा के साथ काम करके जताई खुशी
उस दिन के लिए डेप्युटी हाई कमिश्नर रहीं डोमिनिक ऐसक्विथ ने कहा, ‘आयशा के लिए और उनके साथ काम करे मजा आया। इस मुद्दे पर उन्होंने काफी अच्छे से बोला। हमें खुशी है कि हमने इस मौके को एक बार फिर से सेलिब्रेट किया।’ दिन में आयशा दिल्ली के पीतमपुरा में स्थित एपीजे स्कूल गईं और उन्होंने दिल्ली में काम करने वाली कुछ महिलाओं से मुलाकात की।

Source: Uttarpradesh