बीजेपी के युवा दांव से मार्गदर्शक मंडल में चले जाएंगे बुजुर्ग नेता?

शादाब रिज़वी, मेरठभारतीय जनता पार्टी () के संगठनात्मक चुनाव में युवाओं को मिल रही तरजीह से साफ है कि मंडल स्तर से बुजुर्ग नेता मार्गदर्शन मंडल में चले जांएगे। पार्टी को पूरा जोर पचास साल से कम उम्र के नेताओं को मंडल अध्यक्ष बनाने और संगठन में नए ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने पर है। 13 और 14 अक्टूबर को रामपुर जिले को छोड़कर पूरे प्रदेश में मंडल अध्यक्षों के चुनाव होंगे।

बीजेपी के वेस्ट यूपी के प्रवक्ता गजेंद्र शर्मा के मुताबिक, पचास साल की आयु तक के वर्करों को ही मंडल अध्यक्ष बनाया जा रहा है। यही नहीं, जो कार्यकर्ता दो बार मंडल अध्यक्ष रह चुका है, वह भी आवेदन प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकेगा। आवेदक का दो बार सक्रिय सदस्य रहना अनिवार्य होगा। यह बदलाव युवाओं को जिम्मेदारी देने के लिए किया गया है।

26 हजार से ज्यादा बूथों पर कमिटी गठित
लोकसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने वाली बीजेपी सदस्यता अभियान चलाने के साथ ही संगठनात्मक चुनाव करा रही है। सूत्रों के मुताबिक, यूपी में कुल एक लाख 59 हजार बूथ हैं। बीजेपी में लोकसभा चुनाव से पहले एक लाख बीस हजार बूथ पर कमिटी थी, लेकिन अबतक एक लाख 43 हजार से ज्यादा बूथ पर बीजेपी कमिटी बनाने में कामयाबी रही। वेस्ट यूपी में कुल 28 हजार 559 बूथ हैं। लोकसभा चुनाव से पहले 22 हजार 700 के करीब बूथों पर कमिटी थी। अब 26 हजार से ज्यादा बूथों पर कमिटी गठित हो गई।

अल्पसंख्यक इलाकों में बीजेपी से जुड़े लोग
दिलचस्प बात यह है कि जिन बूथों को बीजेपी सी ग्रेड मानती थी यानी जहां कम वोट मिलते थे, खासकर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में, इस बार वहां भी बूथ कमिटी गठित करने में कामयाबी मिली है। अभी तक आगरा और बदायूं में तो शत-प्रतिशत बूथों पर बीजेपी की कमिटी बन गई है। मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, संभल, मुरादाबाद, बुलदंशहर, अलीगढ़, अमरोहा में भी मुस्लिम बहुल इलाकों में काफी तादाद में बूथ कमिटी गठित की गई है। बीजेपी में हाल में शामिल हुए शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े सैयद शाह फैसल के मुताबिक, करीब आने से बीजेपी के बारे में मुसलमानों की सोच बदली है।

‘मुस्लिम क्षेत्रों में भी रुझान तेज’
उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने स्कूल में आरएसएस का कार्यक्रम किया, काफी भ्रांतियां दूर हुईं।’ अल्पसंख्यक बहुल इलाके में सदस्यता अभियान चलाने वाले वेस्ट यूपी के सहमीडिया प्रभारी अजय त्यागी का कहना है कि मुस्लिमों के बूथों पर बीजेपी से जुड़ने का रुझान तेज रहा। वेस्ट यूपी के बीजेपी प्रवक्ता गजेंद्र शर्मा का कहना है कि हर वर्ग के लोग बीजेपी से तेजी से जुड़ रहे हैं। इसी लिए ज्यादातर बूथों पर कमिटी गठित हो सकी है।

Source: Uttarpradesh