चिनफिंग दौरे से पहले 'फ्री हॉन्ग कॉन्ग' की गूंज

चेन्‍नै
चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग वुहान समिट के एक साल बाद अनौपचारिक बैठक के लिए आज तमिलनाडु के ममल्लापुरम (महाबलिपुरम) पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाबलिपुरम में चीनी राष्‍ट्रपति का स्‍वागत करेंगे। शी चिनफिंग के स्‍वागत के लिए जहां महाबलिपुरम को दुलहन की तरह से सजा दिया गया है, वहीं ट्विटर पर चीनी राष्‍ट्रपति का तीखा विरोध शुरू हो गया है। हजारों की संख्‍या में लोग ट्वीट कर चीनी राष्‍ट्रपति से ‘फ्री हॉन्ग कॉन्ग’ की मांग कर रहे हैं। बता दें कि हॉन्गकॉन्ग के लेकर दुनिया में कई जगह चीन की आलोचना हो रही है।

भारत में ट्विटर पर ‘फ्री हॉन्ग कॉन्ग’ टॉप टेन में ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि हांगकांग में कई महीनों से जारी हिंसक प्रदर्शनों को खत्म करने के लिए सरकार आपात शक्तियों का इस्तेमाल करने और नकाब पर पाबंदी लगाने के बारे में विचार कर रही है। इसी बीच हजारों लोगों ने नकाब पहनकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है। सभी प्रदर्शनकारी बीजिंग समर्थक शासन द्वारा औपनिवेश काल के कानून के संभावित इस्तेमाल का विरोध कर रहे थे।

अर्द्ध स्वायत्त शहर पर चीन के शासन के खिलाफ लोगों का गुस्सा प्रदर्शनों और हिंसक झड़पों का रूप ले चुका है। बीते चार महीने से जारी इन हालात के बदलने के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे हैं। पहचान छिपाने के लिए प्रदर्शनकारियों ने नकाब पहन रखे थे। आंसू गैस तथा गोलियों से बचाव के लिए उन्होंने पीले रंग के हेल्‍मेट, रंगीन चश्मे तथा रेस्पिरेटर पहन रखे थे।

ट्विटर पर 69 हजार से अधिक ट्वीट
हॉन्‍ग कॉन्‍ग के इन प्रदर्शनकारियों के समर्थन में अब बड़ी संख्‍या में भारत के लोग भी आ गए हैं। ट्विटर पर 69 हजार से अधिक #FreeHongKong हैशटैग के साथ ट्वीट किए हैं। आकाश चौहान ने लिखा, ‘अगर चीन बार-बार पाकिस्तान के कहने पर कश्मीर के मुद्दे में हस्तक्षेप कर सकता है तो हम हॉन्‍ग कॉन्‍ग के उपर हो रहे अत्याचार पर क्यों कुछ नहीं बोल सकते।’

शिव चौधरी ने लिखा, ‘इमरान खान चीन जाकर कह रहे हैं कि हॉन्ग कॉन्ग चीन का आंतरिक मामला है। इस पर दुनिया हस्तक्षेप ना करे.. मुसलमानों के सच्चे प्रतिनिधि होने का दावा करने वाले इमरान ने उइगरों पर शी के साथ क्या बात की होगी? #FreeHongKong #Pakistan। बड़ी संख्‍या में लोग हॉन्‍ग कॉन्‍ग में चीनी प्रशासन के दमन की तस्‍वीरें और विडियो शेयर कर शी हॉन्‍ग कॉन्‍ग को मुक्‍त करने की मांग रहे हैं।

Source: National Feed By RSS