किरंदुल में गांधी विचार पदयात्रा में शामिल हुए भारी तदाद्त में कांग्रेस कार्यकर्त्ता

किरंदुल-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर पीसीसी द्वारा गांधी विचार पदयात्रा के लिए निर्देशित किया गया था  । इसी क्रम में आज किरंदुल ब्लॉक कांग्रेस कमिटी द्वारा ब्लॉकध्यक्ष तपन दास के नेतृत्व में समस्त कांग्रेसजनों ने गांधी विचार पदयात्रा निकाली । करीब एक हफ्ता तक चलने वाले इस पदयात्रा में लौहनगरी किरंदुल के समस्त वार्डो में कांग्रेसजन भ्रमण कर गांधी जी के विचारों को लोगो तक पहुचायेंगे और साथ ही प्लास्टिक बंदी और स्वच्छता का महत्व बताते हुए इसमें कांग्रेस सरकार के इस पहल पर साथ देने की भी बात बताई जाएगी ।
आज से प्रारम्भ हुए इस गांधी विचार पदयात्रा में प्रातः 10बजे से किरंदुल के वार्ड क्र.1 से होते हुए सुभाष नगर, लक्ष्मणपुर कैम्प, रामपुर कैम्प, बंगाली कैम्प, गजराज कैम्प, तालाब पारा होते हुए रैली निकाली गई । साथ दिवसीय चलने वाले इस कार्यक्रम में नगर के सारे क्षेत्रों में पदयात्रा निकली जाएगी । इस कार्यक्रम में कांग्रेस के सारे पार्षदगण, एल्डरमैन, पीसीसी सचिव सहित सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ।