संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत शामिल हुए कर्मा महोत्सव में

सीतापुर में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 78 कर्मा नर्तक दल शामिल हुए

सीतापुर, 11 अक्तूबर 2019। आज सीतापुर में भव्य विधानसभा स्तरीय कर्मा महोत्सव का आयोजन किया गया। संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने इस आयोजन में शामिल होकर कर्मा नृत्य का आनंद लिया, इस कार्यक्रम में कुल 78 कर्मा नृत्य समूह ने भाग लिया था। उल्लेखनीय है कि खाद्य व संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत अभी अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं। अपने क्षेत्रवासियों का छत्तीसगढ़ की संस्कृति के प्रति लगाव देखकर संस्कृति मंत्री भाव-विभोर हो गये। वे स्वयं कर्मा नृत्य के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल हर नर्तक दल को 2100 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। साथ ही उन्होंने कलेक्टर के माध्यम से प्रत्येक टीम 10,000 हज़ार रूपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान आदिवासी समाज ने सामुदायिक भवन की माँग की, जिस पर निर्णय लेते हुए उन्होंने सर्व आदिवासी समाज के लिए सरकारी जमीन पर भवन निर्माण की स्वीकृति देने की घोषणा की। इस कार्यक्रम में उनके साथ क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।