मथुरा, 11 अक्टूबर (भाषा)। वृन्दावन शहर में स्थित कात्यायनी देवी मंदिर पर वन विभाग ने बिना अनुमति हरा पेड़ काटने के एक मामले में पच्चीस हजार रुपए का जुर्माना ठोंका है। इसके साथ ही विभाग ने मथुरा रोड स्थित अहिल्यागंज वन क्षेत्र में कूड़ा डालने के मामले में नगर निगम को फिलहाल हिदायत देकर छोड़ दिया है। लेकिन भविष्य में किसी भी अन्य स्थान पर कूड़ा फेंके जाने पर भारी जुर्माना लगाने की चेतावनी भी दी है। गौरतलब है कि वृन्दावन में यमुना नदी के निकट भक्ति वेदांत मार्ग स्थित कात्यायनी देवी मंदिर प्रशासन ने कुछ दिन पूर्व वन विभाग से अनुमति लिए बिना यूकेलिप्टस का एक हर पेड़ कटवा दिया था। पेड के गिरने से उस समय दर्शन के लिए आयी एक महिला की पेड़ की एक भारी डाल की चपेट में आने के चलते मौत हो गई थी। लेकिन उसके परिजनों ने कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया था। वन दरोगा ओमप्रकाश ने बताया, ‘‘इस मामले की जानकारी मिलने पर वन विभाग ने मंदिर प्रशासन को जुर्माने का नोटिस दिया और प्रबंधक विजय मिश्रा के उत्तर से सहमत न होते हुए 25 हजार रुपए का जुर्माना जमा करने को कहा। मिश्रा ने उक्त राशि जमा कर भविष्य में ऐसा न होने का आश्वासन देकर मामला समाप्त करा दिया।’’विदित हो कि वृन्दावन का यह मंदिर अत्यंत प्राचीन मान्यताओं पर आधारित है। माना जाता है कि यह मंदिर देवी सती के देश भर में फैले 51 शक्तिपीठों में से एक पीठ है । वन दरोगा ने बताया कि इसके अलावा अहिल्यागंज वन क्षेत्र में कूड़ा-करकट डालने के मामले में नगर निगम को इस बार तो चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है लेकिन अगली बार ऐसा कुछ पाए जाने पर कड़ा जुर्माना वसूला किया जाएगा तथा कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।’
Source: Uttarpradesh Feed By RSS