बॉलीवुड फिल्म कठोर की डिमांड अमेरिका के बाद जर्मनी दुबई व ओमान तक पहुंची

बिलासपुर ,14 सितंबर से पूरे भारत में रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्म कठोर की डिमांड ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया के अलग-अलग देशों से आ रही है फिल्म के अभिनेता अखिलेश पांडे के पास अमेरिका जर्मनी दुबई ओमान आदि देशों से वीडियो आए हैं और उन्होंने फिल्म कठोर को देखने की इच्छा जताई है अखिलेश ने बताया कि उन्हें देश के विभिन्न शहरों से लोग वीडियो बनाकर लगातार भेज रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें 14 सितंबर का बेसब्री से इंतजार है अखिलेश ने बताया कि उन्हें रोज सैकड़ों के हिसाब से वीडियो कठोर फिल्म के लिए आ रहे हैं और उसमें से कुछ सिलेक्टेड वीडियो को अखिलेश अपने फेसबुक पर डालते भी हैं कठोर फिल्म के निर्माता रवि शुक्ला ने बताया की जनता में

फिल्म को लेकर काफी उत्साह है और उन्होंने जिस मेहनत और शिद्दत से इस फिल्म का निर्माण किया है वैसे ही जनता के द्वारा उन्हें आशीर्वाद के रूप में प्यार दिया जा रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह लगातार फिल्मों का निर्माण करते रहेंगे और छत्तीसगढ़ के कलाकारों राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंच देने का प्रयास रहेगा उनका इस फिल्म में ललित परिमू जी ने मुख्य भूमिका निभाई है और उनके साथ अखिलेश पांडे एक अहम भूमिका में नजर आएंगे इसके अलावा छत्तीसगढ़ से बहुत से कलाकारों को मौका दिया गया उनमें से मुख्य रूप से वर्तिका आकांक्षा गीता शुक्ला प्रिया शुक्ला जय शुक्ला रवि शुक्ला दुर्गा सरकार आनंद तांबे सुनील मिश्रा सचिन शर्मा अमित चक्रवर्ती सुमित दुआ सोनू महंत जतिन योगेश जय डांसर प्रमोद जायसवाल गोविंदा भार्गव नीरज साहू अनु चक्रवर्ती आरती पांडे विजय भौमिक विनय कौशिक बद्री सिंह ठाकुर आर के तिवारी नरेंद्र शर्मा सीमा सिंह शीतल डिमरी अमित कसेरा शिरीष सोनी राहुल भारद्वाज दीपमाला सतीश साहू आदि बहुत से कलाकारों ने इस फिल्म में शिरकत की है