मध्य प्रदेश: सामूहिक अवकाश पर गए तहसीलदार, नायब तहसीलदार

भोपाल
में के आह्वान पर और विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार से सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। वे 13 अक्टूबर तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इनके सामूहिक अवकाश पर चले जाने से कामकाज प्रभावित हो रहा है और आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

राजस्व अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को सुविधाएं मिल नहीं रही हैं और उन पर काम का बोझ बढ़ता जा रहा है। कर्मचारी कम हैं, विभिन्न कार्यों को तय समय सीमा में करना होता है, दूसरी ओर उनके पास संसाधन नहीं है, नियमित पदोन्नति का लाभ नहीं मिल रहा है।

उन्होंने बताया है कि राज्य के 350 तहसीलदार और 900 नायब तहसीलदार गुरुवार से चार दिन के सामूहिक अवकाश पर गए हैं, इसके बाद भी सरकार ने अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की तो वे हड़ताल का रास्ता चुनेंगे।

Source: Madhyapradesh Feed By RSS