दिल्ली-हावड़ा व्यस्त रेल मार्ग पर शुक्रवार रात के आनन्द विहार से जा रही स्वर्ण जयंती झारखंड सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बदमाशों ने करीब डेढ़ घंटे तक लूटपाट और की। तीन-चार बोगियों में बदमाशों ने यात्रियों से मोबाइल, कैश और सामान लूटा। इसके बाद बदमाश चेन पुलिंग कर औरैया जिले के फफूंद रेलवे स्टेशन से आगे आराम से उतर गए।
ट्रेन में लूटपाट की इस बड़ी घटना को जीआरपी दबाने और बेहद छोटी घटना बताने के प्रयास में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 12818 आनन्द विहार से हटिया जा रही थी। शुक्रवार रात बदमाशों ने कई बोगियों में करीब डेढ़ घंटे तक टुंडला जंक्शन से लेकर बिझाई तक जमकर तांडव किया। कई यात्रियों के मोबाइल और सामान लूट लिए।
एक यात्री ने कानपुर जीआरपी में नकदी और मोबाइल लूटे जाने की एफआईआर दर्ज कराई है। एक अन्य कटिहार निवासी घायल यात्री को विश्वास में लेकर जीआरपी लूट करने वाले बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS