खीरी: टेरर फंडिंग में पुलिस ने चार को दबोचा, एटीएस को दी गई जांच

लखीमपुर-खीरीएक का बड़ा मामला के सामने आया है। मामले को लेकर डीजीपी, एडीजी सहित तमाम उच्च अधिकारी इसकी तहकीकात करने में लग गए। जांच में पता चला कि कुछ लोग नेपाल से अवैध रूप से धन मंगवाकर भारत में आतंकवादी गतिविधियों को संचालित करने वाले व्यक्तियों को पहुंचा रहे हैं।

इस सूचना की तह तक जाने पर पता चला कि कुछ लोग बड़ी मात्रा में नेपाल से नकदी लाकर उसका भारत में अवैध एक्सचेंज करने वाले हैं। यह धन भारत में आतंकवाद फैलाने के उद्देश्य से खर्च किया जाना है। इस सूचना पर निघासन पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मौके से चार अभियुक्तों को रकम के साथ गिरफ्तार किया है।

पकड़े जाने वाले लोगों में उमेद अली, संजय अग्रवाल, समीर सलमानी, एजाज अली शामिल हैं। इसमें उमेद अली के पास से पुलिस ने ₹2,00,000 भारतीय और मोबाइल फोन बरामद किया। संजय अग्रवाल के पास से पुलिस ने 1,35,000 नेपाली मुद्रा और एक मोबाइल, समीर सलमानी के पास से ₹1,50,000 भारतीय मुद्रा और एक मोबाइल, एजाज अली के पास से ₹1,25,000 भारतीय मुद्रा और एक मोबाइल बरामद किया गया है।

मामले की जांच डीजीपी ओपी सिंह और उनके साथ एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पीवी रामा शास्त्री और एडीजी और एसटीएफ के अमिताभ यश पूरी तरह मामले की तहकीकात में लगे हुए हैं। मामला आतंकवाद से जुड़ा हुआ है अब जांच और विवेचना एटीएस को सौंपी गई है।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS