सविप्रा के उपाध्यक्ष कमरो एवं विधायक श्रीमती सिंह देव ने किया गांधी विचार यात्रा का शुभारंभ
गांधी विचार यात्रा का आयोजन 17 अक्टूबर तक
कोरिया– सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवंभरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक श्री गुलाब कमरो तथा बैकुण्ठपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती अम्बिका सिंह देव ने मुख्य अतिथि की आसंदी से महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर विकासखंड सोनहत के मिनी स्टेडियम एवं विकासखंड बैकुण्ठपुर के ग्राम आमापारा में गांधी विचार यात्रा का षुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने षुभारंभ सत्र को संबोधित करते हुए महात्मागांधी के आदर्षों पर प्रकाष डाला किया। उन्होंने कहा कि सत्य एवं अहिंसा का पाठ बचपन में घर से षुरू होता है। यदि घर में ही बच्चों के मन में यह बात डाल दी जाये तो वे बड़े होकर कभी भी झूठ नहीं बोलेंगे और न ही हिंसा करेंगे। इस दौरान अतिथियों ने प्लास्टिक के उपयोग न करने एवं अपने घर, गांव, षहर, प्रदेष एवं देष को साफ एवं स्वच्छ रखने की अपील की। श्री कमरों ने कहा कि गांधीजी के सपनों को प्रदेष सरकार साकार कर रही है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए एनजीजीबी कार्यक्रम चलाये जा रहे है। इसी तरह कलेक्टर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में अधिकारियों द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा एवं बारी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
राश्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक आयोजित गांधी विचार यात्रा के षुभारंभ अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सुपोशण अभियान के तहत षिषुवती एवं गर्भवती महिलाओं को गर्म भोजन मुख्य अतिथिओं द्वारा परोसा गया। तत्पष्चात उन्होंने मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के वाहन को हरी झंडी दिखाकर योजना का षुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सार्वभौम पीडीएस योजना के तहत एपीएल राषन कार्ड का वितरण भी मुख्य अतिथिओं द्वारा दिया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र, स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी मरीज के पोशण के लिए फूड बाक्स, किसान पुस्तिका, मुआवजा राषि के चेक का वितरण किया गया। इसी तरह हेलमेट पहनने वाले दो पहिया वाहन चालकों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम, नगर पालिका परिशद बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष श्री अषोक जायसवाल, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के उपाध्यक्ष श्री अनिल जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप गुप्ता, ग्राम के सरपंच, संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी तथा बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।