बेमेतरा में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया

बेमेतरा,राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ जिलाधीश महादेव कांवरे द्वारा सोमवार 10 सितम्बर को शासकीय कन्या शाला बेमेतरा में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. के. शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. भार्गव, जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. शरद कोहाडे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमति अनुपमा तिवारी, शासकीय कन्या शाला के शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री कावरे द्वारा स्वयं एल्बेन्डाजॉल की गोली का सेवन किया एवं बच्चों में एल्बेन्डाजॉल की गोली का वितरण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। साथ ही उन्होंने गोली को चबाकर सेवन करने हेतु बालिकाओं को प्रेरित भी किया। उपस्थित बालिकाओं द्वारा एक-एक गोली चबाकर सेवन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शर्मा द्वारा उपस्थ्ति बच्चों से कहा कि अपने आसपास शाला त्यागी बच्चे या किसी करण वश छुट जाने वाले बच्चे जो की 01-19 वर्ष के हो उन्हे 14 सितम्बर 2018 को मॉप अप दिवस पर अपने नजदीक के आंगनवाडी या स्कूल में कृमि की दवा ले कर सेवन करने के लिए प्रेरित करें।
जिला नोडल अधिकारी, डॉ. शरद कोहाडे ने बताया कि जिले के 1377 शासकीय एवं प्राइवेट स्कूल तथा 1050 आंगनवाडी के कुल 390587 बालक-बालिकाओं को आज एल्बेंडाजॉल दवा खिलाया जा रहा है। जिसमें से 01-02 वर्ष के बच्चों को आधी गोली चबाकर एएनएम या आंगनवाडी कार्यकर्ता की निगरानी में खिलाया जायेगा तथा 03 से 19 वर्ष के बच्चों को एक गोली चबाकर खिलाया जायेगा। कृमि की दवा से खून की कमी में सुधार, बेहतर पोषण स्तर, कार्यक्षमता में बढोत्तरी होने से स्कूल एवं आंगनवाडी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति में सुधार होता है। साथ बच्चों को कृमि संक्रमण के बचाव हेतु अपने घर व आस-पास में साफ सफाई रखने, भोजन को ढक कर रखने, नाखून को छोटे रखने जूते पहनने, साफ पानी पीने, फल सब्जी घोकर खाने, खुले में शौच न करने हमेशा शौचालय का प्रयोग करने तथा शौच के बाद हाथ को साबून से धोने चाहिए।