रायपुर| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत सूबे के कई आयरन स्पंज कारोबारियों के ठिकानों पर मंगलवार सुबह से ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की दबिश जारी है. आईटी के अधिकारियों ने ऑफिस के अंदर आने-जाने पर फिलहाल रोक लगा दी है. ऑफिस के अंदर से जरूरी कागजात निकाले जा रहे हैं और जांच की जा रही है. आयकर विभाग ने जिन कारोबारियों के यहां दबिश दी है, वहां बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है. आयकर की जांच जारी है.मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह जीके टीएमटी, रियाल इस्पात, अशोका रत्न स्थित कई ठिकानों पर आईटी ने दबिश दी. सुनील इस्पात के मालिक नचरानी के रायपुर, बिलासपुर समेत कई ऑफिस और फैक्ट्रियों में भी आईटी ने भी दबिश दी है. बताया जाता है कि सौ से ज्यादा आयकर अधिकारियों की टीम ने दबिश दी है. एक साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. फैक्ट्री और ऑफिस को अंदर से बंद कर लिया गया है और जरूरी दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक इस बड़ी कार्रवाई में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के आयकर अफसर लगे हुए हैं. माना जा रहा है कि नोटबंदी और जीएसटी के बाद इन उद्योगों पर आयकर की नजर थी. यहां बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की सूचना के आधार पर आयकर विभाग ने दबिश दी है. इस कार्रवाई के पूरा होने में दो-तीन दिन का समय लग सकता है.