मथुरा: इंडियन ऑयल की रिफाइनरी के आसपास 1 km तक पटाखों पर प्रतिबंध

मथुरा
यूपी के मुथरा में जिला प्रशासन ने के त्योहार को देखते हुए इस बार पटाखों को लेकर कई सख्त कदम उठाए हैं। आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कॉर्पोरेशन लिमिटेड की मथुरा स्थित रिफाइनरी की सुरक्षा को देखते हुए आसपास के एक किलोमीटर के दायरे में इस बार होगा।

प्रशासन ने कारखनानों की सभी इकाइयों और आसपास के एक किमी के दायरे में आने वाले क्षेत्र में आतिशबाजी के भंडारण पर रोक लगा दी है। इसके अलावा पटाखों की बिक्री, उपयोग पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इस संबंध में जिला सूचना कार्यालय द्वारा जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्रा के हवाले से विज्ञप्ति जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की मथुरा स्थित रिफाइनरी की सुरक्षा को देखते हुए कार्पोरेशन के संपूर्ण क्षेत्र एलपीजी प्लांट, ओएमएस प्रथम एवं द्वितीय यूनिट, पेट्रोलियम टर्मिनल की सीमा के चारों तरफ आतिशबाजी का संचालन प्रतिबंधित कर दिया गया है।

विज्ञप्ति के अनुसार, इन इकाइयों के आसपास एक एक किमी दूर तक पटाखों और अन्य विस्फोटक सामग्री के चलाए जाने पर प्रतिबंध रहेगा। इसकी अवहेलना करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS