फिल्म पति पत्नी और वो में की लुका-छुपी को-स्टार कृति सेनन का स्पेशल रोल है। अब मूवी में कार्तिक के एक और पुराने जोड़ीदार के होने की खबर आ रही है। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर मुदस्सर अजीज ने फिल्म प्यार का पंचनामा 2 और सोनू के टीटू की स्वीटी ऐक्टर सनी सिंह को फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस के लिए लिया है।
इस खबर को कंफर्म करते हुए मुदस्सर बताते हैं, ‘सनी का कैरक्टर कुछ ऐसा होगा जैसा उन्होंने आज तक नहीं किया होगा क्योंकि इसकी सेटिंग उत्तर प्रदेश की है। हमें उनके साथ शूटिंग करके बहुत मजा आया।’
इससे पहले सनी सिंह बता चुके हैं कि वह कार्तिक आर्यन को लंबे वक्त से जानते हैं। उन्होंने बताया था कि वह उनके लिए भाई की तरह हैं। मुदस्सर बताते हैं कि कार्तिक और सनी दोस्त हैं इसलिए उनका सेंस ऑफ ह्यूमर और कॉमिक टाइमिंग पहले से ही बढ़िया है।
उन्होंने बताया कि सबसे मजेदार बात यह है कि दोनों साथ में कोई शॉट दे ही नहीं पाते, दोनों में से किसी एक को हंसी आ जाती है।
Source: Bollywood Feed By RSS