शी का सुरक्षा चक्र: ड्रोन से 30 हजार तस्वीरें

राम सुंदरम, ए सेल्वाराज, चेन्नैचीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ममल्लापुरम (महाबलीपुरम) दौरे के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा इंतजाम इस स्तर के थे कि पुलिस के पास राष्ट्रपति के होटल से चेन्नै एयरपोर्ट तक के हर जर्रे-जर्रे की 3D विजुअल जानकारी थी। यहां तक कि रास्ते में आनेवाले चट्टानों की भी पूरी जानकारी सुरक्षा टीम के पास थी। अन्ना यूनिवर्सिटी के द्वारा डिजायन किए गए 4 ड्रोन्स के जरिए 50 किमी. के रास्ते की निगरानी के इंतजाम किए गए।

सुई से भी बारीक चीजों पर थी सुरक्षा बलों की नजर
एक वरिष्ठ अधिकारी ने सुरक्षा इंतजाम के बारे में कहा, ‘फिक्स्ड विंग ड्रोन्स के जरिए 3 सेमी. तक के रेजॉलूशन पर हमारी नजर थी जबकि गूगल स्ट्रीट व्यू मैप का रेजॉलूशन 60 सेमी. तक होता है।’ सुरक्षा के लिए इलाके की छोटी से छोटी डिटेल पर नजर रखी गई थी। इसे स्पष्ट करते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ड्रोन्स के जरिए सुरक्षा का अर्थ है कि ऐसी कोई भी चीज जो 3 सेमी. के दायरे में आती है वह भी ड्रोन्स कैमरे के जरिए हमारी जद में है। सुरक्षा की मुस्तैदी इससे समझी जा सकती है कि एक कार के अंदर मौजूद हर छोटी से छोटी चीजों की भी तस्वीर सुरक्षा बलों के पास थी।

पढ़ें: पुलिस कंट्रोल रूम को मिल रहे थे लाइव विजुएल
एरियल सर्विलांस के साथ ही 6 और क्वॉडकॉप्टर ड्रोन्स भी सुरक्षा के लिए लगे हुए थे जिनके जरिए विजुअल्स की लाइव फीड पुलिस कंट्रोल रूम के पास थी। तमिलनाडु की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) पुलिस कंट्रोल रूम सेंट्रल का नेतृत्व कर रही थी। अन्ना यूनिवर्सिटी के रिसर्च करनेवाले छात्रों को यह ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया गया था। हालांकि, छात्रों को भी आखिरी मौके तक नहीं पता था कि यह सारा इंतजाम चीनी राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है।

100 मीटर ऊंचाई से 10 दिनों तक ली गई तस्वीरें
30000 से अधिक 14 मेगापिक्सल की हाई रेजॉलूशन तस्वीरें 10 दिनों तक लगातार 100 मीटर की ऊंचाई से खींची गई। एक बैकेंड टीम ने इन सबको जोड़कर ऑर्थो मैप या डिजिटल सरफेस मैप तैयार किया। बाद में इन तस्वीरों को 3D विजुअल में कन्वर्ट किया गया और इन्हें मोबाइल ऐप में फीड किया गया, जिसका प्रयोग सिर्फ सिक्यॉरिटी टीम ही कर सकती थी।

पढ़ें : 10000 पुलिसकर्मियों को सौंपी गई थी सुरक्षा की जिम्मेदारी
सेंटर फॉर एयरोस्पेस रिसर्च के के सेंथिल कुमार ने कहा कि इससे पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील स्थानों की पहचान करने में मदद मिली। उन जगहों पर खास तौर पर पुलिस ने व्यक्तिगत स्तर पर सुरक्षा का मुआयना किया। एक सूत्र ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति स्टेशन के टेरेस पर पूरे रास्ते में की गई। इसके साथ ही मेट्रो रेल स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा का इंतजाम था। 4 डीजीपी रैंक के अधिकारी, 16 एसपी रैंक और 10000 सुरक्षाकर्मियों को महत्वपूर्ण दौरे की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया।

Source: National Feed By RSS