ट्रेलर के बाद फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज किया गया, जिसमें नवाजुद्दीन और अथिया नए नवेले जोड़े के रूप में नजर आ रहे हैं। पोस्टर शेयर करते हुए नवाजुद्दीन ने लिखा, ‘हमें भी पहली बार बड़ी तमीज़ से प्यार हुआ है। स्वागत करें इस नए नवेले मौड़ा मौड़ी की जोड़ी का। इनकी अनोखी कहानी देखिए।’
नवाजुद्दीन और अथिया को मौड़ा-मौड़ी के रूप में देख फैन्स खुशी के मारे पागल से हो गए। नवाजुद्दीन के इस ट्वीट पर लोगों ने खूब मजेदार रिऐक्शन्स दिए, जिन्हें आप यहां पढ़ सकते हैं:
‘मोतीचूर चकनाचूर’ 15 नवंबर को रिलीज होगी। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अथिया शेट्टी एक अलग ही अवतार में नजर आएंगे। उनका ठेठ देसी अंदाज और बोलने का स्टाइल सभी को पसंद आएगा। फिल्म की कहानी नवाजुद्दीन यानी पुष्पेंद्र त्यागी नाम के एक देसी आदमी है की है जो हर हाल में शादी करना चाहता है। वहीं दूसरी ओर अथिया यानी एनी है। वह भी शादी के लिए अति उत्साहित है।
लेकिन उसकी शर्त है कि जिस लड़के से उसकी शादी हो, वह एनआरआई हो। आखिरकार वह पुष्पेंद्र से शादी कर लेती है। सोचती है कि वह दुबई में रहता है, जबकि ऐसा नहीं है। आखिर क्या होगा जब यह राज खुलेगा? इसके लिए 15 नवंबर तक का इंतजार करना होगा।
Source: Bollywood Feed By RSS