यूपी के में अब पुलिस ने अपराधियों पर नकेल के लिए एक नायाब कदम उठाया है। ने अपराधियों या अपराध से जुड़ी अन्य जानकारी देने पर इनाम की घोषणा की है। प्रतापगढ़ पुलिस ने इस पहल को मुखबिर रोजगार योजना का नाम दिया है।
प्रतापगढ़ पुलिस की तरफ से शुरू की गई इस पहल के तहत चोरी की बाइक, कट्टा, अवैध पिस्टल और रिवॉल्वर पकड़वाने वालों को अब सम्मानित किया जाएगा। सोशल मी़डिया के जरिए भी पुलिस इस योजना का प्रचार कर रही है।
पहचान गुप्त रखी जाएगी
पट्टी सर्किल सीओ नवनीत कुमार नायक की तरफ से जारी एक पोस्टर में इस योजना के बारे में जिक्र किया गया है। इस पोस्टर पर लिखा है, घर बैठे हजारों रुपये कमाएं। इस पर सीओ पट्टी का मोबाइल नंबर भी दिया गया है। इस पोस्टर में बताया गया है कि सूचना सही होने पर इनाम राशि आपको सीधे या आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी। साथ ही यह भी कहा गया है कि आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।
ये है इनाम
1-एक चोरी की बाइक पकड़वाने पर 1 हजार का इनाम
2-एक कट्टा पकड़वाने पर 1 हजार रुपये इनाम
3-एक अवैध रिवाल्वर/पिस्टल पकड़वाने पर 5 हजार रुपये का इनाम
Source: Uttarpradesh Feed By RSS