फर्जी अंक पत्र के सहारे नौकरी कर रहा शिक्षक निलंबित

मथुरा, 13 अक्टूबर (भाषा) उत्तरप्रदेश के मथुरा जनपद के नगला छीतर गांव के स्कूल में आगरा के एक युवक द्वारा फर्जी अंक पत्रों एवं प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी करने का मामला सामने आया है। मामला दर्ज होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित कर दिया है। वह 29 दिसम्बर 2017 से नौकरी कर रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फर्जी शिक्षकों के मामले में विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा प्रदेश स्तर से विशेष कार्यबल द्वारा जांच-पड़ताल कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि स्कूल के प्रधानाध्यापक हरजीत सिंह ने शनिवार को आगरा के कागारौल निवासी कप्तान सिंह पुत्र रूप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया। कप्तान सिंह पर आरोप है कि उसने अंक पत्र में फेरबदल कर फर्जी तरीके से नौकरी हासिल किया। उन्होंने बताया कि नौकरी के दौरान उसके द्वारा लिए गए वेतन एवं अन्य वित्तीय लाभों की वसूली भी की जाएगी।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS