प्रयागराज
वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली में रविवार को एक बार फिर खराबी आने पर ट्रेन का परिचालन प्रभावित हुआ। ट्रेन के चार कोच में एसी ना चलने की शिकायत के बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। इलाहाबाद जंक्शन पर हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे रेलकर्मियों ने तत्काल कोच के स्विच को ठीक किया, जिसके बाद एक घंटे की देरी से ट्रेन रवाना हो सकी।
वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली में रविवार को एक बार फिर खराबी आने पर ट्रेन का परिचालन प्रभावित हुआ। ट्रेन के चार कोच में एसी ना चलने की शिकायत के बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। इलाहाबाद जंक्शन पर हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे रेलकर्मियों ने तत्काल कोच के स्विच को ठीक किया, जिसके बाद एक घंटे की देरी से ट्रेन रवाना हो सकी।
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी से नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस रविवार को शाम करीब 4:40 बजे इलाहाबाद जंक्शन पर पहुंची। यहां पहुंचने के बाद यात्रियों ने रेल अधिकारियों से ट्रेन के सी 11, 12, 13 और 14 में एसी के काम ना करने की शिकायत की। शिकायत के काफी देर बाद तक जब रेलवे का कोई कर्मचारी खराब एसी स्विच को ठीक करने नहीं पहुंचा तो यात्रियों ने स्टेशन पर ही हंगामा शुरू कर दिया।
शाम 5.50 बजे रवाना हुई ट्रेन
हंगामे की जानकारी मिलने पर रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद तत्काल टेक्निशियन को मौके पर बुलाकर स्विच की मरम्मत कराई गई। इस दौरान एसी को चालू करने में करीब 1 घंटे का समय लगा। समस्या का समाधान होने के बाद शाम करीब 5:50 बजे ट्रेन को नई दिल्ली के लिए रवाना किया जा सका।
Source: National Feed By RSS