कॉमिडी ड्रामा ” रिलीज के लिए तैयार है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैन्स भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ‘हाउसफुल 4’ के प्रमोशन में लगे हैं। अब ने फिल्म के सेट से एक बिहाइन्ड द सीन विडियो शेयर किया है जिसमें वह मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
रितेश देशमुख ने ‘हाउसफुल 4’ के सेट से एक विडियो शेयर किया है। फिल्म के सेट पर जब और बॉबी देओल की आंख लग गई तो रितेश चुपके से उनका विडियो बनाने लगे। रितेश ने यही विडियो शेयर किया है और इसके साथ लिखा है, ‘मेरे मेहनती को-स्टार्स’।
पढ़ें:
बता दें कि ‘हाउसफुल 4’ दीवाली के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, बॉब देओल, चंकी पांडे, कृति सेनन और कृति खरबंदा जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे।
Source: Bollywood Feed By RSS