मथुरा, 14 अक्टूबर (भाषा) जिले के एक थाने में आरोपियों का धूम्रपान करता वीडियो वायरल होने के बाद, वहां तैनात एक सिपाही को लाइन हाजिर कर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं तथा नियमित ड्यूटी पर वहां पहु्ंचे दो होमगार्ड्स के विरुद्ध कार्रवाई के लिए उनके कमाण्डेंट को पत्र भेजा गया है। राया थाने की इस घटना को लेकर यह कार्रवाई रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने की। जिले में सोशल मीडिया पर शनिवार से एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें हथकड़ी लगाए हुए गोकशी के दो आरोपी थाना परिसर में दूसरे हाथ में सिगरेट पकड़ कर धूम्रपान करते दिखाई दे रहे थे। वीडियो की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने कर्तव्यपालन में लापरवाही बरतने के लिए सिपाही रोहित कुमार को पुलिस लाइंस में हाजिरी देने एवं उसके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करने के आदेश दे दिए तथा होमगार्ड्स कुंवरपाल एवं शिवराज सिंह के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के लिए उनके कमाण्डेंट को पत्र लिखा। थाना प्रभारी चतर सिंह ने बताया, ‘‘सिपाही रोहित एवं होमगार्ड्स कुंवरपाल तथा शिवराज को गोवध निवारण अधिनियम के तहत पकड़े गए दो आरोपियों मोहम्मद राशिद तथा सोनी को लेकर पेशी के लिए अदालत भेजा गया था। लेकिन वे तीनों उन्हें अदालत ले जाने से पहले थाने ले गए जहां आरोपी धूम्रपान करते देखे गए। इसके बाद उन्हें अदालत ले जाया गया। ’’ चतर सिंह के अनुसार, इस बीच दोनों आरोपियों का थाने में धूम्रपान करता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसकी जानकारी मिलने के बाद यह कार्यवाही की गई।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS