रणबीर कपूर, करीना कपूर के कजन हैं और अगर आलिया भट्ट की शादी रणबीर से हो जाती है तो आलिया, करीना कपूर की भाभी बन जाएंगी। आलिया को अपनी भाभी बनाने को लेकर करीना का उत्साह देखने को मिला मुंबई में शुरू हो रहे ‘जियो मामी मूवी मेला विद स्टार 2019’ के मंच पर। करीना कपूर ने आलिया भट्ट के भाभी बनने को लेकर कहा है कि अगर आलिया उनकी भाभी बन जाएं तो वह दुनिया की सबसे खुश लड़की होंगी।
‘जियो मामी मूवी मेला विद स्टार 2019’ के दौरान आलिया, करीना और फिल्म मेकर बातचीत कर रहे थे। तभी करण जौहर ने पूछा, ‘अगर आलिया, करीना कपूर की भाभी बनती हैं तो कैसे होगा?’ सवाल सुनते ही करीना तपाक से बोल पड़ीं, ‘मैं इस दुनिया की सबसे खुश लड़की रहूंगी।’ करीना का यह जवाब सुन आलिया ने कहा, ‘ईमानदारी से मैंने इसके बारे में अभी तक नहीं सोचा है, फिलहाल मैं इसके बारे में सोचना भी नहीं चाहती।’
यह पहला मौका नहीं था जब करीना ने रणबीर को लेकर ऐसी बात कही है, इससे पहले भी जब रणबीर, कटरीना कैफ के साथ रिलेशनशिप में थे, तब भी करीना ने करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में कटरीना को भाभी कहा था।
इस मौके पर आलिया ने करीना की तारीफ करते हुए कहा, ‘करीना मेरे लिए एक प्रेरणा रही हैं। पहले यह बात थी कि अगर कोई अभिनेत्री शादी करती थी तो उसका करियर थोड़ा धीमा पड़ जाता था, लेकिन करीना ने यह परंपरा पूरी तरह तोड़ दी है।’
Source: Bollywood Feed By RSS