जब गुल पनाग के पिता ने पूछा- आपको तो सब जानते हैं लेकिन मुझे कौन?

ऐक्‍ट्रेस फिल्‍मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्‍टिव रहती हैं। वह अक्‍सर यहां अपनी तस्‍वीरें और विडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

गुल के पिता इंडियन आर्मी के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल हैं। वह भी सोशल मीडिया प्‍लैटफॉर्म्‍स का काफी इस्‍तेमाल करते हैं। हाल ही में उन्‍होंने एक ट्वीट किया जिसके बाद पिता-बेटी की जोड़ी चर्चा में आ गई।

दरअसल, सबसे पहले हरचरणजीत सिंह ने एक तस्‍वीर शेयर की जिसमें गुल और उनका 1 साल 8 महीने का बेटा निहाल, दोनों जिम में एकसाथ कसरत करते नजर आ रहे हैं।

पिता के इस पोस्‍ट को शेयर करने के बाद गुल ने उस पर रिप्‍लाई किया, ‘डैड, आप मेरा ट्विटर हैंडल यूज कर सकते हैं।’ इस पर ऐक्‍ट्रेस के पिता ने लिखा, ‘आपको सभी जानते हैं। मैं कौन हूं?’

इसके बाद एक यूजर ने कहा कि सर, सभी आपको जानते हैं। वहीं, एक दूसरे यूजर ने कहा कि आप हमारे लिए असली हीरो हैं।

बात करें गुल पनाग की तो बेबाक और बोल्ड लाइफ जीने के लिए जानी जाती हैं। बीते दिनों वह तब सुर्खियों में आई थीं जब उन्‍होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया था। इससे पता चला कि जो ब्लैक स्विमसूट उन्‍होंने 2019 में पहन रखा है, वही उन्‍होंने 20 साल पहले यानी 1999 में भी पहना था। दोनों ही बाद वह मालदीव में हॉलिडे मनाने पहुंची थीं।

इस तस्वीर को देखते ही फैंस हैरान हो गए। सभी ने गुल पनाग की फिटनेस की तारीफ की। फैंस ने माना कि 20 साल होने के बाद भी गुल के चेहरे पर उम्र का जरा सा भी असर दिखाई नहीं देता है।

Source: Bollywood Feed By RSS